
दिनांक: 10/01/2026
पता: शिवसागर(असम)
शिवसागर के बोगीदल में एक भयभीत कर देने वाली पथ दुर्घटना संगठित हुई। सुबह के 7 बजे के तरफ एक 68 बरस के बुजुर्ग जमीरुद्दीन अली नमक व्यक्ति की मौत हो गई। मिसागढ़ नदी के किनारे की निवासी। बोगीदल के साप्ताहिक बाजार की और अपनी साइकिल लेकर तामुल बेचने जा रहे थे। वह जाते वक्त पथ के एक तरफ से दूसरी तरफ जाते समय ही उस डंपर ने जा मारी। उस डंपर का संख्या AS 06 BC 1226 थी। आरक्षी ने उस डंपर को फौरन अपना हिरासत में ले लिया। भोगीदल पांचाली में होती है ,यह पथ दुर्घटना। वहां के लोगों का कहना है कि उस व्यक्ति को डंपर से लगते ही तुरंत मौत हो गई। साथ ही साथ वह लोग सरकार से निवेदन करते हैं कि उस पथ में स्पीड ब्रेकर लगाए ।
