Wednesday, December 24, 2025

असम ट्रेन हादसे में घायल हाथियों के बच्चों की भी हुई मौत।

Published:

तारीख:20/12/2025
पता: कामरूप (असम)
असम ट्रेन हादसे में घायल हाथियों के बच्चों की भी हुई मौत।असम के नगांव कामरूप में हाथियों के एक झंड से ट्रेन की टक्कर के बाद मरने वाले हाथियों की संख्या बढ़कर आठ हो गई। हाथ से में घायल एक हाथी के बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। या भयंकर दुर्घटना शनिवार तड़के सैंराग नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से हुई थी। जब ट्रेन चंगजुराय गांव के पास हाथियों के झुंड से टकरा गई।हादसे में ट्रेन के पास डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए। घटना के बाद रेलवे ने 12 घंटा के लिए गति नियंत्रण का आदेश जारी किया। उधर केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने घटना पर गंभीर चिंता जताते हुए असम सरकार से विस्तृत रिपोर्ट की मांग की। भूपेंद्र यादव ने कहा की सभी राज्यों को रेलवे पटरिया के पास हाथियों की आवाजाही पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।

Related articles