Thursday, January 15, 2026

आंध्र प्रदेश के कोव्वूर फ्लाईओवर पर चलती बस में अचानक से लगी आग ;

Published:

तारीख:07/01/2026
पता: आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश के कोव्वूर फ्लाईओवर पर चलती बस में अचानक से लगी आग ; जिससे कारण बस पूरी तरह जलकर राख हो गई, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।और आरक्षी के कहने मुताबिक बस खम्मम से विशाखापट्टनम जा रही थी, तभी फ्लाईओवर के पास बस की मोटर में शॉर्ट सर्किट हुआ ,और आग भड़क उठी, इसके बाद ड्राइवर ने तुरंत बस रोक दी और बस में सवार हुए 6 यात्री और 4 स्टाफ सुरक्षित बाहर निकल आए , यह सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में सफल हुई।

Related articles