Friday, January 16, 2026

सामगुरी में पकड़ा गया एक ट्रक में लगभग 30 गाय।

Published:

दिनांक:11/01/2026
पता: सामगुरी (असम)

सामगुरी में पकड़ा गया एक ट्रक में लगभग 30 गाय। उसी दौरान समुगुरी के आरक्षीयो ने रंगे हाथों पकड़ा उस ट्रक ड्राइवर को। उस ट्रक का संख्या AS 23 BC 5299 थी। उसके दौरान यह बात भी सामने आता है कि, वह ट्रक उजनी दिशा से नामूरी दिशा के तरफ जाते वक्त पुनर्निबरी में पकड़ा गया उस ट्रक को। अंततक आरक्षियों ने फ़ौरन अपना हिरासत में ले लिया उस ड्राइवर को।

Related articles