
तारीख:11/12/2025
पता: गोवालपारा
गोवालपरा के गोपालपुर में जंगली हाथी का आतंक फिर से बढ़ गया है । जंगली हाथियों ने लोगों का घर तोड़फोड़ के बर्बाद कर दिया। हाथी के चपेट में आया सूवर हालांकि कई सुवरों का हुआ मौत। हाथी के वजह से वहां का रहने वाला तपन दास को बहुत चीजों का खाती हुआ है। जैसे खेत और पेड़ पौधा इत्यादि। वहां का रहने वाले लोगों का कहना है कि __जंगली हाथी ने तीन-चार महीने से हमारे गांव में आकर आतंक मचा रहा है। हम लोग यानी गांव वाशियो का यह भी कहना है कि दो घर तोड़ दिया है उसे जंगली हाथी ने और उसी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार का पेड़ और खेत आदि नुकसान किया है। यह घटना रात 8:00 बजे करीब हुआ है। यह बात स्पष्ट रूप से सामने आया।
