Wednesday, December 24, 2025

ट्रेन में जनरल टिकट का प्रिंट रखना जरूरी नहीं|

Published:

तारीख:21/12/2025
पता:नई दिल्ली
ट्रेन में जनरल टिकट का प्रिंट रखना जरूरी नहीं बल्कि रेलवे ने कहा कि मोबाइल पर डिजिटल टिकट दिखाना काफी, ट्रेन में सफर करने के लिए जनरल का प्रिंट रखना जरूरी नहीं है। भारतीय रेलवे ने जनरल यानी अनरिजर्वड टिकट को लेकर फैले एक कन्फ्यूजन को दूर कर दिया है। रेलवे ने कहा कि UTS( अनरिजर्वड टिकटिंग सिस्टम) मोबाइल ऐप से बुक किए गए टिकट का प्रिंटआउट लेना जरूरी नहीं है। यात्री सफर के दौरान अपने मोबाइल पर एप में शो टिकट (show ticket) आप्शन का इस्तेमाल करके टिकट चेकिंग स्टाफ (TTE) को दिखा सकते हैं और यह पूरी तरह से वैलिड है। यह सफाई एक वायरल वीडियो के बाद आई है इस वीडियो के कारण कई यात्रियों में यह भ्रम फैल गया था। क्या अब उन्हें मोबाइल टिकट का भी प्रिंट आउट लेकर चलना होगा। रेल मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर बताया कि UTS अप के शो टिकट सक्शन में दिखाया गया अनरिजर्वड टिकट यात्रा के लिए की प्रमाण है। यात्री इस डिवाइस पर डिजिटल कॉपी दिखा सकते हैं जिससे टिकट बुक किया गया है। हालांकि अगर किसी यात्री ने ऑनलाइन बुकिंग के बाद उसका प्रिंट निकल गया है ,तो उसे सफल के दौरान वह डिजिटल टिकट साथ रखना होगा। और उसी के साथ रेलवे ने यह भी कहा है कि TTE दरार प्रिंट कॉपी की मांग करना गलत है।

Related articles